Breaking News

संगीत जगत ने भी की गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिए जाने की मांग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की संस्था लोक परमार्थ सेवा समिति के द्वारा गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिए जाने की मांग का समर्थन करते हुए संगीत से जुड़े लोगो ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पोस्ट कार्ड लिखकर समिति के अभियान का किया।

समिति के उपसचिव जितेंद्र सिंह ने बताया कि युवा संगीत निर्देशक सचिन चौहान, रेव म्युजिक लेबेल के प्रबंध निदेशक व लेखक निर्देशक रवि भाटिया, तबला वादक सुभाष चन्द्र शर्मा, संगीत कोऑर्डिनेटर राम किशोर मिश्रा, नेहा मिश्रा, एंकर शीतल कोहली, एंकर अपूर्वा शाक्य व सत्यम ने पोस्ट कार्ड लिखकर उत्तर प्रदेश सरकार से गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिए जाने की मांग की है।

समिति के प्रमुख सेवादार लालू भाई ने बताया कि इस अभियान में गुरु पूर्णिमा के पावन दिन 24 जुलाई को मनकामेश्वर महादेव मंदिर की महंत देव्या गिरि जी ने पोस्ट कार्ड लिखकर गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिए जाने की मांग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से की थी।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...