Breaking News

कुत्तों ने मोर को किया घायल, मौत

औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिबूपुर में एक मोर को कुत्तों ने झपटकर कर घायल कर दिया ग्रामीणों ने देखा कि कुत्ते मोर को मार रहे हैं तो ग्रामीणों ने कुत्तों के मुंह से मोर को छुडाकर उसकी जान बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन कुत्तों ने मोर के पंख नोच लिए थे मोर गम्भीर घायल अवस्था में हो गई थी।

ग्रामीण मोर को उठाकर तालाब के किनारे ले गये और पानी पिलाया बाद में सुरक्षित जगह पर रख दिया था लेकिन मोर बुरी तरह जख्मी हो गई थी जिससे कुछ ही देर मेंं। मोर की मौत हो गई। मृतक मोर के शव का ग्राम प्रधान फूटेताल संजीव कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से अंतिम संस्कार किया।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...