Breaking News

मेरिट के आधार पर होगी ग्राम पंचायत सहायक के पदों पर भर्ती, जिला मुख्यालय भेजी गई लिस्ट

शाहजहांपुर में ग्राम पंचायत सहायक की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ग्राम पंचायतों से सहायक का चयन कर मेरिट को जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

जनपद में 1069 ग्राम पंचायतो के सापेक्ष 17600 के करीब आवेदन जमा हुए। ग्राम पंचायत ने मेरिट के आधार पर सूची तैयार कर जिला पंचायतीराज कार्यालय को भेज दी है।

ग्राम पंचायत रुजहा कला खुटार के हरपाल सिंह ने देवेंद्र कुमार के जाति प्रमाण पत्र पर सवाल उठाए है। कहा कि आवदेन पत्र के साथ संलग्न जाति प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र कालातीत है। उसका सत्यापन भी नहीं कराया गया है।

पंचायत सहायक नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जिन 73 ग्राम पंचायतों से शिकायत मिली है, उन्हें अलग रखा गया है। बाकी की स्क्रीनिंग की जा रही है। शासन के मानकों के तहत सर्वाधिक अंक वाले आवेदक की ही नियुक्ति की जाएगी।

About News Room lko

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...