Breaking News

ओवैसी ने टी20 मैच को लेकर PM मोदी पर कसा तंज़ कहा -“पाकिस्तान लोगों की जानों से टी20 खेल रहा है”

एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान , चीन और पेट्रोल-डीजल  के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीपर हमला बोला है. उन्होंने हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री दो चीजों पर जबान ही नहीं खोलते, बाकी सब चीजों पर बोलते होंगे.

जैसे ही ओवैसी ने कहा, ‘पेट्रोल 100 रुपये हो गया वैसे ही सभा से बहुत से लोगों के बोलने की आवाजें आने लगीं. फिर उन्होंने कहा, डीजल 70 हो गया. भारत के प्रधानमंत्री पेट्रोल पर कुछ बोलते ही नहीं. डीजल पर कुछ बोलते ही नहीं. कीमतें आसमान को छू रही हैं, भारत के प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते. सेंचुरी हो गई पेट्रोल-डीजल की, लेकिन प्रधानमंत्री बोल रहे हैं मित्रो फिक्र मत करो.’

ओवैसी ने कहा, ‘भारत के प्रधानमंत्री चीन के बारे में बोलने से डरते हैं. ऐसा लगता है कभी-कभी चाय में भी चीनी नहीं डालते, कहीं… हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं, हमारी फौज के 9 बहादुर सिपाही मारे गए और 24 तारीख को इंडिया-पाकिस्तान का टी20 (ind vs pak t20) होगा.’ वे टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup ) में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की बात कह रहे थे.

उन्होंने आगे कहा, ‘मोदी जी क्या आपने नहीं कहा था कि फौज मर रही है और मनमोहन सिंह की सरकार बिरयानी खिला रही है. आज हमारे सैनिक मारे जा रहे हैं और आप टी20 खेलेंगे? पाकिस्तान कश्मीर में भारतीय लोगों की जानों से टी20 खेल रहा है.’

About News Room lko

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...