Breaking News

Bigg Boss 15: घर के अंदर टॉप 5 के लिए एक ऑफर लेकर आए एक्स विनर्स, देखिए कौन लेगा ब्रीफकेस ?

बिग बॉस 15 को आज अपना विजेता मिल जाएगा. रश्मि देसाई के एलिमिनेट हो जाने के बाद शो को टॉप 5 मिल गए हैं. करण कुंद्रा  तेजस्वी प्रकाश , शमिता शेट्टी , प्रतीक सहजपाल और निशांत भट  ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है.

आज फिनाले में बहुत धमाल होने वाला है. खास बात ये है कि शो में बिग बॉस के 5 विनर्स आने वाले हैं जो स्टेज पर फायर लगाने के साथ कंटेस्टेंट को एक ऑफर भी देने वाले हैं. इस ऑफर को लेने के बाद एक कंटेस्टेंट को उसी समय शो छोड़कर जाना होगा.

कलर्स ने बिग बॉस 15 का नया प्रोमो शेयर किया है. जिसमें गौतम गुलाटी , गौहर खान, श्वेता तिवारी , उर्वशी ढोलकिया  और रुबीना दिलैक  बिग बॉस के घर के अंदर जाते हैं.

वीडियो में गौहर आगे कहती हैं कि इस ब्रीफकेस में गांरटिड 10 लाख रुपए की रकम है या फिर ट्ऱॉफी तो आपको इन दोनों में से किसी एक चीज को चुनना है. आपको बता दें इस ब्रीफकेस को चुनने वाले को ट्रॉफी की रेस को छोड़कर उसी समय शो से जाना होगा.

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...