Breaking News

LU और भीमताल के बटरफ्लाई रिसर्च सेंटर के साथ शोध, वर्कशॉप और ट्रेनिंग का MOU हस्ताक्षरित

लखनऊ विश्वविद्यालय जल्द ही अपनी इंस्टिट्यूट ऑफ वाइल्ड लाइफ साइंसेज में बटरफ्लाई सेंटर की मदद से तितली गैलरी खोलने की तरफ अग्रसर है।

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और बटरफ्लाई रिसर्च सेंटर भीमताल के निदेशक पीटर स्मेटाचेक ने आज दोनों संस्थानों के बीच हुए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

LU के इंस्टिट्यूट ऑफ वाइल्ड लाइफ साइंसेज में जल्द ही खुलेगी तितली गैलरी

यह समझौता ज्ञापन लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ वाइल्ड लाइफ साइंसेज और भीमताल के बटरफ्लाई रिसर्च सेंटर के बीच तितलियों के बायोडायवर्सिटी से संबंधित विषयों में शोध करने, वर्कशॉप व ट्रेनिंग करने और लैब सुविधा आदान प्रदान करने को लेकर तय हुुुआ।

लखनऊ विश्वविद्यालय जल्द ही अपनी इंस्टिट्यूट ऑफ वाइल्ड लाइफ साइंसेज में बटरफ्लाई सेंटर की मदद से तितली गैलरी खोलने की तरफ अग्रसर है।

About reporter

Check Also

पांच जिलों के 300 लकड़ी कारोबारी आए रडार पर, अब राज्य कर की जांच टीम जांचेगी दस्तावेज

मुरादाबाद:  मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों में 300 लकड़ी कारोबारी राज्यकर की जांच एजेंसी के ...