Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय से सहयुक्त परीक्षा केंद्रों का कुलपति ने किया निरीक्षण

इन परीक्षा केंद्रों में आरएमपी डिग्री कॉलेज, ग्रीन फील्ड डिग्री कॉलेज, डीपी वर्मा मेमोरियल डिग्री कॉलेज, दयाशंकर पटेल डिग्री कॉलेज और संत सूरज बाबू महाविद्यालय सम्मिलित थे।

लखनऊ। कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो. आलोक कुमार राय ने लखनऊ विश्वविद्यालय से सहयुक्त विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इन परीक्षा केंद्रों में आरएमपी डिग्री कॉलेज, ग्रीन फील्ड डिग्री कॉलेज, डीपी वर्मा मेमोरियल डिग्री कॉलेज, दयाशंकर पटेल डिग्री कॉलेज और संत सूरज बाबू महाविद्यालय सम्मिलित थे।

लखनऊ विश्वविद्यालय से सहयुक्त परीक्षा केंद्रों का कुलपति ने किया निरीक्षण

सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न हो रही थी। ग्रीन फील्ड डिग्री कॉलेज के कक्ष संख्या 202 में आगे की तरफ मात्र तीन पंखे थे, बाकी पीछे की तरफ कोई पंखा नहीं लगा था। जिसके कारण कुलपति नाराज हुए। उन्होंने केंद्र अध्यक्ष को निर्देश दिया कि अविलंब पंखा लगाया जाए।

सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न होने के लिए कुलपति ने दिए निर्देश

इसी प्रकार संत सूरज बाबू महाविद्यालय में कुलपति जी ने अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। किंतु वहां पर साफ सफाई व्यवस्था को लेकर के वह  काफी नाराज हुए और केंद्र अध्यक्ष को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

साफ सफाई व्यवस्था को लेकर कुलपति हुए काफी नाराज

निरीक्षण टीम में प्रो निशि पांडे, मुख्य कुलानुशासक, प्रो राकेश द्विवेदी और उनके टीम के सदस्य डॉक्टर ओपी शुक्ला, डॉ महेंद्र अग्निहोत्री, डॉ आशीष अवस्थी, डॉ राहुल पांडे, डॉ एस पी सिंह, और डॉ प्रवीष प्रकाश आदि सम्मिलित थे।

About reporter

Check Also

सीएम के आने से 36 घंटे पहले पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, एक घायल साथी समेत गिरफ्तार

हरदोई:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हरदोई में आने से लगभग 36 घंटे पहले बिलग्राम कोतवाली ...