- Published by- @MrAnshulGaurav
- Monday, April 25, 2022
लखनऊ। एम्बिशस ताईकांडों एकेडमी द्वारा, महाराणा प्रताप पार्क सी ब्लॉक इंदिरानगर लखनऊ में आज ताईकांडों कलर बेल्ट परीक्षा में 27 खिलाड़ियों ने कलर बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/04/599.jpg)
एम्बिशस ताईकांडों के मुख्य प्रशिक्षक अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि यहाँ बच्चियों को आत्मरक्षा की कला सिखाई जाती है। सभी बच्चों ने लगन से सीखा। उन्होंने बताया कि ताईकांडों संघ के परीक्षक शहजाद हुसैन ने परीक्षा ली।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/04/598.jpg)
मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पार्षद दिलीप श्रीवास्तव उपस्थित रहे। शहजाद हुसैन व दिलीप श्रीवास्तव ने प्राइज भी बाँटे।