Breaking News

आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के हक अधिकार एवं सम्मान को लेकर अधिकार सभा के साथ सम्मान समारोह सम्पन्न 

पारिश्रमिक देने के नाम पर योगी सरकार मानदेय बढ़ाने की घोषणा करती है कि मानदेय बढ़ा दिया गया लेकिन…..

वाराणसी: उत्तर प्रदेश आँगनवाड़ी कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के बैनर तले वाराणसी में वरुणापुल स्थित शास्त्रीघाट पर आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के हक अधिकार एवं सम्मान को लेकर अधिकार सभा एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ तथा माँगों का ज्ञापन को सौंपा गया।

आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं का अधिकार सभा के साथ सम्मान समारोह

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश आँगनबाड़ी कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक एवं जिलाध्यक्ष वाराणसी बाबूलाल मौर्य ने प्रथम सत्र में कहा की बिना कार्य दायित्वों की सेवा नियमावली बनाये। आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मनमाने तरीके से कार्य कराया जाता है। पारिश्रमिक देने के नाम पर योगी सरकार मानदेय बढ़ाने की घोषणा करती है कि मानदेय बढ़ा दिया गया लेकिन आज तक कोई भी बढ़ा मानदेय नहीं मिला। जिससे प्रदेश की आँगनबाड़ी कर्मचारियों में रोष एवं असंतोष व्याप्त है।

उपस्थित अतिथियों ने आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माँगो को जायज़ बताया

अधिकार सभा को सम्बोधित करते हुए आँगनबाड़ी पदाधिकारियों ने निम्न माँग किया है –

1. आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाय।

2. आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को राज्य कर्मचारियों की भाँति सेवा नियमावली बनायी जाय।

3. आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को 62 वर्ष सेवा उपरान्त सेवा निवृत्ति के समय एकमुस्त फण्ड एवं आजीवन जीविकोपार्जन हेतु पेंशन दिया जाय।

4. आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को विभागीय कार्य के अतिरिक्त अन्य किसी विभाग का कार्य न लिया जाय जब तक शासकीय कर्मचारी घोषित न हो जाय।

5. आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की आकस्मिक मृत्यु सेवाकाल में होने पर उनके आश्रितों को वरियता के आधार पर रखा जाय उक्त सीट पर बाहर से भर्ती न की जाय।

6. आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के पदोन्नति में 50 वर्ष की आयु सीमा पर प्रतिबन्ध पर रोक लगायी जाय। अधिकार सभा के माध्यम से पूरा करने हेतु पुनः माँग किया गया।

अधिकार सभा के द्वितीय सत्र में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर एवं पूनम मौर्या अध्यक्ष जिला पंचायत वाराणसी एवं हंसराज विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा वाराणसी को प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट किया तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया। उपस्थित अतिथियों ने आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माँगो को जायज बताया। इनके कार्यों की सराहना करते हुए सरकार से माँग पूरी करवाने की बात कही।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोगिता कुमारी, गीता सिंह, शकुन्तला यादव, अंजना सोनी, शैल सिंह, सिंधु गिरि, रानू मौर्या, मनोरमा देवी, विजय कुमार पाण्डेय, शशिकला पाल, सरिता पाण्डेय, नगीना देवी, कृष्णा जायसवाल, अम्बिका सेठ, सीता साहनी, सुदामा देवी, मीना कुमारी, रेखा श्रीवास्तव सहित सैकड़ों आँगनवाड़ी कर्मचारियों ने समस्याओं के निदान एवं हक अधिकार के लिए जोरदार तरीके से सरकार से गुजारीश की मेरे साथ हो रहे ना इंसाफी पर रोक लागायी जाय। कार्यक्रम का संचालन लीला सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अंजनी मौर्या ने किया।

रिपोर्टर – जमील अख्तर

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...