Breaking News

कोरोना की आशंका के बीच नाका गुरुद्वारा में बूस्टर लगवाने वालों का जोर

कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि आज बूस्टर डोज लगवाने वाले लोगों में मुख्य रुप से गुरुद्वारा मानसरोवर के अध्यक्ष…..

लखनऊ। कोरोना जी चौथी लहर की आशंका के बीच बूस्टर डोज़ लगवाने वालों की संख्या में तेजी आई है यह जानकारी लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने देते हुए बताया कि जब से कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़नी शुरु हुई है गुरुद्वारा साहब वैक्सिनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या बढ़ी है।

कोरोना की आशंका के बीच नाका गुरुद्वारा में बूस्टर लगवाने वालों का जोर

कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि आज बूस्टर डोज लगवाने वाले लोगों में मुख्य रुप से गुरुद्वारा मानसरोवर के अध्यक्ष संपूर्ण सिंह बग्गा और उनकी कमेटी से पदाधिकारी काके छाबड़ा, पम्मी छाबरा ,सुरजीत सिंह सेंटी राजपाल सिंह दुआ आदि ने भी बूस्टर डोज लगवाया।

बताते चलें कि गुरुद्वारा नाका हिंडोला मै वैक्सिनेशन सेंटर का प्रारंभ पिछले वर्ष 14 जून 2021 को हुआ था और तब से लगातार वैक्सिनेशन सेंटर नगरवासियों की सेवा कर रहा है इस वैक्सिनेशन सेंटर में सवा लाख से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है तथा अभी भी यह सेवा लगातार चल रही है।

About reporter

Check Also

करण भूषण ने अयोध्या हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया, संतो का लिया आशीर्वाद

अयोध्या। सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र कैसरगंज के भाजपा प्रत्याशी करण भूषण अयोध्या पहुंचे। ...