Breaking News

कृष्ण जन्मभूमि विवाद: अखिल भारत हिंदू महासभा ने प्रार्थना पत्र दाखिल कर की ईदगाह को गंगा यमुना के जल से धोने की मांग

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद से जुड़ा जमीन विवाद का मामला लगातार सुर्खियों में है। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था.

इस मामले को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान दोनों पक्ष अपने अपने तर्क रख रहे हैं.जिसमें ईदगाह को गंगा यमुना के जल से धोने की मांग की गई है। प्रार्थना पत्र देकर दावा किया गया है कि ईदगाह मस्जिद ठाकुरजी के गर्भगृह पर बनी हुई है।

अखिल भारत हिंदू महासभा ने अदालत में प्रार्थना पत्र देते हुए दलील दी है कि ठाकुरजी का गर्भगृह अपवित्र हो गया है, इसके लिए गंगा-यमुना के जल से धुलाई कर शुद्धीकरण किया जाए।

इस मामले में सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत ने अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रार्थना पत्र पर अगली सुनवाई के लिए एक जुलाई की तिथि निर्धारित की है।

About News Room lko

Check Also

बर्खास्त फर्जी शिक्षकों को ढूंढने में विभाग लापरवाह, अब तक नहीं हो सकी है रिकवरी, पढ़ें पूरा मामला

फर्रुखाबाद जिले में बेसिक शिक्षा विभाग बर्खास्त किए गए फर्जी शिक्षकों को ढूंढने में लापरवाही ...