Breaking News

ईमुद्रा लिमिटेड ने आज की शेयर बाज़ार में एंट्री, कंपनी के एक शेयर पर मिला 15 रुपये का मुनाफा

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को फिर शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई और दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ खुले।डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट प्रोवाइडर ईमुद्रा लिमिटेड  की बुधवार, 01 जून 2022 को शेयर बाजार में एंट्री हो गई. बीएसई पर eMudhra का शेयर 5.85 फीसदी प्रीमियम पर 271 रुपये पर लिस्ट हुआ.

लिस्टिंग के बाद शेयर में तेजी आई और यह 279 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान 256.40 रुपये का निचला स्तर बनाया. ईमुद्रा का आईपीओ 20 मई को खुला और इश्यू 24 मई को बंद हुआ था. इश्यू के तहत 161 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए. वहीं प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 98.35 लाख शेयरों की बिक्री की.

सेंसेक्स 221 अंक या 0.40 फीसदी बढ़त के साथ 55,787 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 63 अंक या 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 16,647 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में बीएसई का सेंसेक्स 359 अंक की गिरावट के साथ 55,566 के स्तर पर और एनएसई का निफ्टी 77 अंक फिसलकर 16,585 के स्तर पर बंद हुआ था।

20 से 24 मई के दौरान इश्यू 2.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 4.05 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का हिस्सा 1.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

About News Room lko

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...