- Published by- @MrAnshulGaurav
- Monday, June 20, 2022
वाराणसी। रोटरी वृंदा के पारिवारिक मिलन समारोह की शुरुआत गंगा जी को समर्पित एक डांस की सुंदर प्रस्तुति अदिति केडिया के द्वारा किया गया चार साल की बच्ची अवनी के द्वारा कृष्ण भक्ति पर डांस प्रस्तुति की गई।
इतिहास गवाह है की महिला हमेशा ही त्याग बलिदान समर्पण की मिसाल रही हैं। आज के इस प्रोग्राम में पन्नाधाय का त्याग रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान, पद्मावती का जौहर और नई पीढ़ी का उत्साह, एक नृत्य नाटिका के द्वारा दर्शाया गया। जीवन के सभी रंग को बहुत ही सुंदर तरीके से नृत्य नाटिका के द्वारा दिखाई गई। रोटरी वृंदा की ओर से एक जरूरतमंद लड़की को सिलाई मशीन दी गई जिससे वह अपनी जीविका चलाने में समर्थ हो इस अवसर पर वृंदा की सभी मेंबर्स परिवार के संग उपस्थित रही।
इस अवसर पर प्रेसिडेंट मीना सिंह, ऊषा दुबे, अलका पोद्दार, सपना खंडेलवाल, रचना जैन, शशि श्रीवास्तव, रश्मि सिंह, पूर्णिमा सिंह, एवम वृंदा की सभी मेंबर्स मौजूद थी ।