Breaking News

हिंदी नारा लेखन में संजय वर्मा “दृष्टि” को सम्मान

मध्यप्रदेश। मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्धारा हिन्दी महोत्सव 2022  के अंतर्गत 4 सितम्बर 2022 को आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागी संजय वर्मा “दृष्टि” मनावर जिला धार मप्र को हिंदी नारा लेखन में सराहनीय  सम्मान पत्र डॉ. अर्पण जैन अविचल राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदान किया जाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये हिंदी महोत्सव एक माह तक आयोजित होगा।देश विदेश से इस प्रतियोगिता में कई रचनाकारों ने भाग लिया उनमें से श्रेष्ठ लेखन के 37 रचनाकारों को पुरस्कृत किया गया।हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी महोत्सव 30 तारीख तक मनाया जाएगा। उल्लेखनीय  है कि संजय वर्मा “दॄष्टि”की 46वर्षो से निरन्तर रचनायें राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित होती रही है। अभी तक235 सम्मानों से सम्मानित किया गया है। इनका नाम वर्ल्डस बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है।

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...