Breaking News

शादी की बात पर बेरहम आशिक ने गर्लफ्रेंड को पीटा बेहोश होने तक मारता रहा लात, वायरल वीडियो

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से पिटाई की। बात सिर्फ इतनी थी कि प्रेमिका ने उससे शादी करने का बात कही, लेकिन ये बात सुनते ही आशिक इतना भड़क गया कि उनसे प्रेमिका को बीच सड़क पर चांटें मारे, बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और फिर युवती के चहरे पर लगातार तब तक लात मारता रहा जब तक कि वो बेहोश न हो गई। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आज भी प्रासंगिक हैं अटल बिहारी वाजपेयी और वीर सावरकर के विचार

युवती की पिटाई देख गांव वाले मौके पर पहुंचे और लड़की को उसके बॉयफ्रेंड के कब्जे से छुड़ाया। लोगों ने डायल 100 को भी सूचना दी। पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने 24 साल के आरोपी युवक पंकज त्रिपाठी के खिलाफ धारा 151 में कार्रवाई कर खानापूर्ति कर दी है।

इस घटना के दो वीडियो सामने आए हैं। पहले वीडियो में आरोपी गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़ा दिख रहा है। गर्लफ्रेंड उससे शादी करने की बात कहती है, जिसके बाद आरोपी गर्लफ्रेंड चांटा मारता और फिर बाल पकड़कर जमीन पर गिरा देता है। इसके बाद गाली देते हुए बेरहमी ‌से लड़की के चेहरे पर ताबड़तोड़ लात मारता है।

सर्व समावेशी महामना- राकेश सिन्हा

पिटाई के दौरान लड़की बेहोश हो जाती है। बेहोश होने पर युवक उसे उठाने लगता है और घबरा जाता है। फिर मौजूद लोगों से वीडियो डिलीट करने के लिए कहता है। दूसरे वायरल वीडियो में बेसुध युवती जमीन पर लेटी नजर आ रही है और आरोपी भी पास खड़ा दिख रहा है। गांव के लोग आरोपी को चिल्लाते डांटते नजर आ रहे हैं।

घटना रीवा जिले के मऊगंज के ढेरा गांव का है। मामला 21 दिसंबर का बताया जा रहा है। आरोपी पंकज त्रिपाठी ढेरा का ही रहने वाला है। बेसुध युवती 18 साल की पास के ही गांव की है। कहा जा रहा है कि लड़की आरोपी प्रेमी से मिलने आई थी। लड़की को डर था कि उसका प्रेमी कहीं शादी की बात से भविष्य में मुकर न जाए, इसलिए उसने शादी करने की बात कही, लेकिन इसी बात से बॉयफ्रेंड नाराज हो गया और युवती को इस कदर पीटा की वो बेहोश हो गई।

जानकारी के मुताबिक, युवती के परिजनों ने समाज में लोकलाज के डर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन शनिवार को वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आई जिसके बाद अब आरोपी के खिलाफ धाराएं बढ़ाकर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

About News Room lko

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...