Breaking News

राम नगरी के मंदिरों में अन्नकूट पर्व पर 56 व्यंजनों से भगवान श्रीराम का हुआ स्वागत

अयोध्या। भगवान श्रीराम के 14 साल बाद वनवास से अयोध्या लौटने के दीपावली भव्य रूप से मनाई गई। इसके दूसरे दिन प्रभु का स्वागत विविध व्यंजनों से किया गया। दोपहर के बाद मंदिरों में इन व्यंजनों से भगवान श्रीराम, जानकी लक्ष्मण आदि का भव्य स्वागत किया गया।

राम नगरी के मंदिरों में अन्नकूट पर्व पर 56 व्यंजनों से भगवान श्रीराम का हुआ स्वागत

श्रीरामजन्मभूमि, कनक भवन हनुमानगढ़ी, श्रीरामवल्लभा कुञ्ज, मणिराम छावनी, दशरथ महल, राजगोपाल मंदिर, विजय राघव मंदिर, नई छावनी, छोटी देवकाली, हनुमत निवास, राजसदन में अन्नकूट का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कोशलेश सदन में जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य ने 56 प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाए।

👉यम द्वितीया पर होती है यमराज की पूजा

राम नगरी के मंदिरों में अन्नकूट पर्व पर 56 व्यंजनों से भगवान श्रीराम का हुआ स्वागत

श्रीरामवल्लभा कुञ्ज में यह उत्सव अयोध्या एडवर्ड तीर्थ विवेचिनी सभा के अध्यक्ष व श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास की देखरेख में महा उत्सव भव्य रूप से मनाया जा रहा है।

👉कन्फ्यूजन करे दूर, आचार्य राजीव शुक्ला से जाने इस बार “भाई दूज” किस दिन मनाया जाएगा

आचार्य पीठ लक्ष्मण किला, सियाराम किला, मणिराम दास की छावनी, रामलला सदन, जानकी महल अशर्फी भवन, रंग महल, वेद भवन, बानव मंदिर, बधाई भवन, गहोई मन्दिर आदि मंदिरों में उत्सव की धूम रही है।

👉कलम दवात के साथ हुआ शस्त्र पूजन

राम नगरी के मंदिरों में अन्नकूट पर्व पर 56 व्यंजनों से भगवान श्रीराम का हुआ स्वागत

पौराणिक पीठ श्री हनुमानगढ़ी मंदिर नाका अयोध्या में हो रहा है । अन्नकूट के पावन पर्व पर विराजमान संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज को छप्पन भोग लगा। पीठ के महंत रामदास के संयोजन में भोग प्रसाद चढाया गया।

👉हमास ने गंवाया गाजा, 16 सालों बाद ‘नियंत्रण खत्म’; इजरायल का बड़ा दावा

पूड़ी कचौड़ी, मालपुआ, चूरमा महा प्रसाद, कढ़ी, दाल, खीर, सूरन का चोखा, आंवला, सोया, मेथी, पालक, सीताफल, अगस्त के फूल दही, बड़ा पंच मेवा, ऋतु फल आदि छप्पन प्रकार के व्यंजन तैयार किए गए। भोग के बाद जेवनार गीत प्रस्तुत किए गए। गायन के बीच छप्पन भोग की आरती महंत रामदास ने किया।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...