सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट 2019 (NEET 2019) में ऐसे छात्रों को बड़ी राहत दी हैं जिन्होंने 25 वर्ष की उम्र पार कर ली है। सुप्रीम कोर्ट ने 25 साल से ऊपर की आयु वाले छात्र-छात्राओं को भी NEET 2019 में शामिल होने की अनुमति दी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी साफ किया कि ये अंतरिम आदेश है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में मुख्य मामला लंबित है और CBSE के नियमों के आधार पर कोर्ट को निर्णय लेना है।
NEET : 7 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने NEET 2019 के लिए 30 नवंबर को खत्म हो रही आवेदन की अंतिम तिथि को भी एक हफ्ते बढ़ाने का आदेश दिया है। शीर्ष अदालत के आदेश के बाद अब छात्र 7 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अदालत के इस फैसले से ऐसे लाखों छात्रों को राहत मिली है, जिनकी उम्र 25 साल से ज्यादा थी और वे NEET 2019 के लिए आवेदन करने योग्य नहीं थे।
ये भी पढ़ें – ISRO : श्रीहरिकोटा से लॉन्च किए गए 31 उपग्रह