Breaking News

मूंग की कटाई कर रहे किसान की थ्रेसर में फसने से हुई मौत, थ्रेसर में फंसी मूंग निकलते समय हुआ हादसा

औरैया। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर निवासी युवक की थ्रेसर में फंसने से मृत्यु से परिवार में मातम छा गया। मूंग काटते समय मृत्यु की सूचना पुलिस को मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची। शव को थ्रेसर से निकालने में घंटो मशक्कत करने के बाद शव को निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

मूंग की कटाई कर रहे किसान की थ्रेसर में फसने से हुई मौत, थ्रेसर में फंसी मूंग निकलते समय हुआ हादसा

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परतापपुर निवासी बृजेश राजपूत पुत्र सिपाही लाल 40 वर्ष अपने खेत में थ्रेसर से मूंग काटते समय हादसे का शिकार हो गए। वहीं अन्य लोगों ने बताया कि थ्रेसर में कुछ कमी आ गई थी, जिसे वह सही करने लगे थे। अचानक थ्रेसर चल जाने से वह उसमे फंस गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

मूंग की कटाई कर रहे किसान की थ्रेसर में फसने से हुई मौत, थ्रेसर में फंसी मूंग निकलते समय हुआ हादसा

ब्रजेश, विद्या राम गिरधारीपुर निवासी के खेत शहबाजपुर में बलकट पर लिए हुए थे। मृतक की पत्नी नगीना देवी, पुत्र रितुल 18 वर्ष पुत्री नेहा और सिपाही लाल पिता, माता तारा देवी सभी लोग हादसे से आहत है। पुत्री की शादी इटावा में 1 वर्ष पूर्व की थी। मृतक के भाई साहब सिंह इस दर्दनाक हादसे से दुःखी है। मृतक बृजेश मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

👉  बेटी के घर रह रहे वृद्ध का शव अरिंद नदी किनारे मिला, बुधवार की सुबह शौचक्रिया के लिए निकला था घर से

मूंग की कटाई कर रहे किसान की थ्रेसर में फसने से हुई मौत, थ्रेसर में फंसी मूंग निकलते समय हुआ हादसा

क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

कुलपति के नेतृत्व में 29 वें अविवि के दीक्षांत समारोह का किया गया पूर्वाभ्यास

• अविवि के दीक्षांत समारोह में उपाधिधारकों व आंगतुकों का प्रवेश 10 बजे तक। • ...