Breaking News

किंग चार्ल्स का ट्रंप को पत्र; रैली के दौरान हमले में बाल-बाल बचे थे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति

बीते रविवार को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद से देश दुनिया के नेताओं की तरफ से उसकी आलोचना और ट्रंप के स्वास्थ्य शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है। अब इसमें ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय का भी नाम जुड़ गया है। दरअसल ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद एक पत्र लिखा है।

रविवार को ट्रंप पर हुआ था हमला
अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर रविवार को पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली के संबोधन के दौरान हमला हुआ था। जिसमें एक 20 वर्षीय युवक की तरफ से उनपर गोलियां दागी गई थी। हालांकि इस हमले में डोनाल्ड ट्रंप बाल-बाल बच गए हैं। वहीं हमले के तुरंत बाद सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने हमलावर को मौके पर ही ढेर कर दिया था।

एक-दूसरे की मेजबानी कर चुके हैं दोनों नेता
हालांकि ब्रिटिश सम्राट की तरफ से लिखे गए पत्र में क्या लिखा गया है, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। किंग के पत्र को जल्द ही वाशिंगटन डीसी में मौजूद यूके दूतावास की तरफ से जल्द ही दिया गया था। बता दें कि साल 2019 में, प्रिंस ऑफ वेल्स के रूप में, अमेरिका के दौरे पर पहुंचे किंग चार्ल्स की तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया की दोपहर की चाय के लिए उनकी मेजबानी की थी, इस दौरान किंग चार्ल्स लंदन में एक नॉर्थ अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे। वहीं 2019 में हीं किंग चार्ल्स की मां, क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटेन की यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक राज्य भोज की मेजबानी की थी।

अक्टूबर में अमेरिका का दौरा करेंगे किंग
वहीं बकिंघम पैलेस के अनुसार फिलहाल कैंसर का इलाज करा रहे किंग चार्ल्स, अक्टूबर में दो शाही यात्राएं करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के बाद, वह और उनकी पत्नी क्वीन कैमिला कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग (सीएचओजीएम) 2024 में भाग लेने के लिए समोआ का दौरा करेंगे। किंग और क्वीन ऑस्ट्रेलियाई सरकार के निमंत्रण पर ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे। बकिंघम पैलेस ने बताया कि समोआ के लिए उनके महामहिम राज्य की यात्रा प्रशांत द्वीप राष्ट्र और ब्रिटेन के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंध का जश्न मनाएगा।

About News Desk (P)

Check Also

जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...