Breaking News

इंडिया गठबंधन की खुल चुकी पोल, टकाटक पैसे देने के नाम पर बेवकूफ बनाया

इटावा। इंडिया गठबंधन की पोल खुल खुल चुकी है। उन्होंने टकाटक पैसे देने के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाया है। यह बात शनिवार को कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। कहा कि चुनाव खत्म होते ही कर्नाटक में पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ा दिए हैं।

👉🏼मणिमहेश यात्रा 28 अगस्त से, हर श्रद्धालु का होगा पंजीकरण, हेली टैक्सी सेवा भी मिलेगी

इंडिया गठबंधन की खुल चुकी पोल, टकाटक पैसे देने के नाम पर बेवकूफ बनाया

अब वहां जनता से टकाटक रुपये वसूले जा रहे हैं। कहा इंडिया गठबंधन ने आरक्षण और संविधान को लेकर जो भ्रम फैलाया था अब वह जनता का भ्रम खत्म हो गया है।

अखिलेश यादव के मानसून ऑफर वाले बयान 100 विधायक लाओ सरकार बनाओ पर पलटवार करते हुए कहा कि मुंगेरी सिंह के सपने देख रहे हैं।

वहीं उप चुनाव में 10 सीटें भाजपा के जीतने का दावा किया। कहा कि पांच सीट पहले से भाजपा की थी उन्हें तो भाजपा जीतेगी ही बाकी की पांच सीटें भी जीतने के लिए रणनीति बना ली गई है।

About News Desk (P)

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...