Breaking News

हिमाचल के कर्मचारी-पेंशनरों को 15 अगस्त पर महंगाई भत्ता जारी होने की आस

शिमला:  हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को 15 अगस्त के मौके पर महंगाई भत्ता जारी होने की आस है। कांगड़ा के देहरा में गुरुवार को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह होगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू समारोह की अध्यक्षता करेंगे। सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर देहरा से विधायक चुनी गई हैं। विधानसभा उपचुनाव के दौरान ही देहरा में समारोह का ऐलान हो गया था। इसी कड़ी में समारोह के लिए मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा सहित प्रदेश के कई आला अधिकारी बुधवार दोपहर से देहरा में डेरा डाल देंगे। मुख्यमंत्री सुक्खू का भी बुधवार शाम को ही शिमला से रवाना होने का कार्यक्रम है। प्रदेश सरकार ने मार्च 2024 में कर्मचारियों और पेंशनरों को चार फीसदी महंगाई भत्ता जारी किया है।

मई 2024 में मिलने वाले अप्रैल के वेतन में महंगाई भत्ते को नकद दिया गया है। अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करते समय सुक्खू सरकार ने दो लाख कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से नए वेतनमान का एरियर देने और करीब साढ़े तीन लाख कर्मियों-पेंशनरों को चार फीसदी महंगाई भत्ता जारी करने की घोषणा की थी। मार्च में चार फीसदी महंगाई भत्ता जारी होने पर भत्ता 34 से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है। इसी कड़ी में अब 15 अगस्त को भी प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को चार फीसदी महंगाई भत्ता जारी होने की आस है। उधर, उच्च अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुछ नई योजनाओं की घोषणा होगी। समाज के सभी वर्गों को मुख्यमंत्री की ओर से कुछ न कुछ तोहफा मिलेगा।

About News Desk (P)

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में लघु फिल्म का प्रदर्शन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी समारोह के हिस्से के रूप ...