Breaking News

19 करोड़ से पूर्वांचल की 2328 किलोमीटर सड़कों के भरे जाएंगे गड्ढे, जल्द शुरू होगा पैच वर्क का काम

वाराणसी। एक अक्तूबर से पूर्वांचल की सड़कों पर पैच वर्क का काम शुरू हो जाएगा। 19 करोड़ से चार जिलों की 2328 किलोमीटर सड़कों के गड्ढे भरे जाएंगे। पीडब्ल्यूडी ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। 20 सितंबर को मानसून का अंतिम दिन माना जा रहा है। इसके बाद अक्तूबर में पैच वर्क का काम शुरू कर दिया जाएगा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने बैठक कर बनाई रणनीति, बोले- समाज के हर वर्ग की लड़ाई लड़ रही पार्टी

19 करोड़ से पूर्वांचल की 2328 किलोमीटर सड़कों के भरे जाएंगे गड्ढे, जल्द शुरू होगा पैच वर्क का काम

पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता अभिनेश कुमार ने बताया कि सबसे अधिक गड्ढे जौनपुर जिले की सड़कों पर हैं। यहां कुल 975 किलोमीटर की सड़क का प्रस्ताव भेजा गया है। 8.5 करोड़ से पैचवर्क कराया जाएगा। इसी तरह बनारस में 450 किलोमीटर की सड़कों के गड्ढे 3.5 करोड़ से भरे जाएंगे। वहीं, गाजीपुर में 552 किलोमीटर तक की सड़कों पर गड्ढे हैं। यहां के पैचवर्क पर 3.84 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। चंदौली में 351 किलोमीटर की सड़क पर तीन करोड़ से पैचवर्क का काम होगा।

Please also watch this video

मुख्य अभियंता ने बताया कि प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। शासन से निर्देश मिलने के बाद एक अक्तूबर से काम शुरू करा दिया जाएगा। सड़कों की सफाई के साथ ही पहले कच्चा पैचवर्क कराया जाएगा और उसके बाद पक्का पैचवर्क कराया जाएगा। इसकी रोजाना मॉनीटरिंग कराई जाएगी। अक्तूबर में शुरू करके दिवाली से पहले सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा।

About News Desk (P)

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...