Breaking News

‘फ्रोजन 2’ को धूल चटाएगी ‘मोआना 2’, थैंक्सगिविंग पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करेगी डिज्नी की फिल्म

एनिमेटिड फिल्म ‘मोआना 2’ कमाई के मामले में रिकॉर्ड कायम करेगी। पहले ही दावा किया जा चुका है कि थैंक्सगिविंग के मौके पर यह ऐतिहासिक कमाई करेगी। इसके शुरुआती पांच दिनों की रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग को लेकर कयास लग रहे हैं। तीन वीकएंड का पूर्वानुमानों बताने वाली ट्रैकिंग सर्विस एनआरजी का दावा है कि मोआना 2 बुधवार-रविवार को 135 मिलियन डॉलर की कमाई करने जा रही है। इस मामले में यह फ्रोजन 2 का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।

इनसाइड आउट 2 का टूट सकता है रिकॉर्ड
फिल्म फ्रोजन का पांच-दिवसीय थैंक्सगिविंग कलेक्शन का रिकॉर्ड 125M डॉलर है। वहीं, इसके पहले पार्ट फ्रोजन की फाइव-डे ओपनिंग 93 मिलियन रही। ‘मोआना 2’ आगे निकलती दिख रही है। इसके अलावा ‘मोआना 2’ की पूर्व बिक्री इनसाइड आउट 2 और इनक्रेडिबल्स 2 से आगे है। इनसाइड आउट 2 की ने तीन दिन में 154.2 मिलियन डॉलर कमाए थे और इनक्रेडिबल्स 2 ने 182.6 मिलियन डॉलर।

बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी उत्साहित
मोआना 2 की टिकटों की ब्रिक्री 28 अक्तूबर से शुरू हुई। डिज्नी की मोआना 2016 में आई थी। इसके सीक्वल मोआना 2 को लेकर दर्शकों में उत्सुकता है। छह से 11 वर्ष की उम्र के बच्चों के बीच भी इसकी खूब दिलचस्पी है। वहीं, इसका दर्शक वर्ग 12 वर्ष से ऊपर के लोग भी हैं। मोआना का सीक्वल डिज्नी/पिक्सर की इनसाइड आउट 2 को कहीं पीछे छोड़ सकता है। इनसाइड आउट 2 साल 2024 में 652.9 मिलियन डॉलर के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

कब होगी रिलीज?
मोआना 2 को वॉल्ट डिज्नी एनीमेशन स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है और इसे वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स द्वारा रिलीज किया जाना है। यह 27 नवंबर को रिलीज होगी। हालांकि, भारतीय सिनेमाघरों में यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी। ‘मोआना 2’ का निर्देशन डेविड डेरिक जूनियर, जेसन हैंड और डाना लेडौक्स मिलर ने किया है।

About News Desk (P)

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...