आज अगर किसी टीवी शो की भी शूटिंग होती है तो कलाकारों को वैनिटी वैन (Vanity Van) की जरूरत होती है। हालांकि, बीते कुछ वर्षों में कलाकार अपना खुद का भी वैनिटी वैन लेकर चलते हैं। हालांकि, इसके आने से पहले भी सेलेब्स अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग करते थे, जिसमें महिला कलाकारों को आउटडोर शूटिंग के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता था।
जानिए कब आ रहा है ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर, तैयार हो जाइए अल्लू अर्जुन के धमाकेदार सीक्वल के लिए
गर्मी धूल के अलावा कुछ अनिवार्य सुविधाओं की कमी को भी झेलना पड़ता था। भारत में वैनिटी वैन की शुरुआत ने सितारों को इन चुनौतियों से राहत पाने में काफी मदद की । तो आइए जानते हैं कि वैनिटी वैन की शुरुआत किसने की थी?
इस अभिनेत्री ने पेश किया था विचार
यदि आप किसी बड़े नाम या इंडस्ट्री के किसी बाहरी नाम को सुनने की अपेक्षा कर रहे हैं तो आपको बता दें कि भारत में वैनिटी वैन का विचार लाने का श्रेय किसी भी पुरुष कलाकार को नहीं बल्कि पूनम ढिल्लों को जाता है, उन्होंने ही इस विचार को सबके सामने पेश किया था।
ऐसे रखा गया था नाम
पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) जब विदेश में शूटिंग कर रही थीं तो उन्हें इसे लेकर विचार आया कि कुछ सुविधाओं को शामिल कर के वह मेकअप वैन का निर्माण कर सकती हैं। वह जब भारत आईं तो अपने इस विचार पर काम किया और एक बस में एसी, एक मेकअप रूम और एक वॉशरूम की सुविधा उपलब्ध करा दी और इसे एक मोबाइल यूटिलिटी वैन में बदल दिया। पूनम ने ही वैनिटी वैन नाम रखा, जो आज इंडस्ट्री में सामान्य तौर पर बोला जाता है।
Please watch this video also
इंडस्ट्री के लोग करते हैं सराहना
पिछले काफी दिनो पहले पूनम ने अनिल कपूर और श्रदेवी को साथ एक तस्वीर साझा की थी। यह इस समय की तस्वीर थी, जब भारत में वैनिटी वैन की शुरुआत हुई थी। अभिनेत्री ने पोस्ट में यह भी बताया था कि आज लोग उनका वैनिटी वैन लाने के लिए धन्यवाद करते हैं और इसके फायदे के बारे में भी बताते हैं।