Kasya/Kushinagar, (Munna Rai)। नगरपालिका परिषद (Municipal Council) कुशीनगर के मल्लुडीह स्थित राजकीय बीज भंडार सभागार (Seed Store Auditorium) में शुक्रवार को सक्षम परियोजना बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी पॉलिसी (Corporate Social Responsibility Policy) के अंतर्गत तीन दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला (Entrepreneurship Awareness Workshop) में उद्यमिता कौशल को लेकर प्रतिभागियों को ट्रेनरों ने जानकारी दी।
Balidan Diwas पर शहीद Chandrashekhar Azad को किया नमन
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद (गुजरात) द्वारा बजाज होल्डिंग्स एवं इन्वेस्टमेंट लिमिटेड की कंपनी बजाज फिनसर्व के सहयोग से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर और मऊ सहित कुल पांच जनपद में सक्षम प्रोजेक्ट कार्यान्वित की जा रही है। आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ शाखा प्रबंधक बडौदा यूपी बैंक रवींद्र कुमार किया गया।
ईडीआईआई के परियोजना अधिकारी विजय कुमार पांडेय ने उद्यमियों को वित्तीय जागरूकता डिजिटल साक्षरता इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग, बैंकिंग सेवाएं, बीमा, बजट, नकदी प्रवाह, प्रबंधन, व्यवसाय विस्तार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण में इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सुक्ष्म उद्यमियों को वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल जागरूकता के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया जायेगा।
उद्यमिता विकास संस्थान के राहुल कुमार ने बताया कि बजाज फिनसर्व एवं ईडीआईआई के तत्वाधान में सूक्ष्म उद्यमियों को वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षित किया जा रहा है। चयनित सूक्ष्म उद्यमियों को प्रशिक्षण उपरांत हैंड होल्डिंग सहयोग भी किया जाएगा। इस दौरान परमानंद प्रशाद, विनोद कुशवाहा, शंभू नाथ चौहान, महेश्वर कुशवाहा, अनीता देवी रंभा देवी, शिवकली सहित अन्य मौजूद रहे।