Breaking News

तेहरान:रियाल में गिरावट के बाद इस देश ने अचानक बदला वित्त मंत्री, जानिए पूरा मामला

 देश में रियाल की कीमतों में गिरावट आने पर एक देश बौखला गया। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस घटना के बाद उसने अपने विदेश मंत्री को चलता कर दिया। मामला ईरान से जुड़ा है, जहां इन दिनों रियाल में तेज गिरावट दर्ज की गई है। इससे ईरान की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है।

 

लिहाजा ईरान की संसद ने रविवार को अपनी मुद्रा रियाल के मूल्य में गिरावट और आर्थिक कुप्रबंधन के कारण देश के वित्त मंत्री को बर्खास्त करने के लिए मतदान किया। संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाघेर कलीबाफ ने कहा कि 273 सांसदों में से 182 ने अब्दुलनासर हेममती के खिलाफ मतदान किया। बता दें कि सदन में 290 सीटें हैं। इस प्रकार वित्तमंत्री को उनके पद से हटा दिया गया। अब नये वित्त मंत्री की तलाश की जा रही है, जो रियाल में हो रही गिरावट को न सिर्फ रोक सके, बल्कि इस मुद्रा को ऊपर भी उठा सके।

मसूद पेजेशकियान की कैबिनेट में हुई पहली बर्खास्तगी

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान की कैबिनेट में यह पहली बर्खास्तगी बताई जा रही है। यह बर्खास्तगी पेजेशकियान के पदभार संभालने के छह महीने बाद की गई है। ईरान की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। रियाल में सुधार लाने के लिए कैबिनेट सभी उपायों और सुझावों पर विचार कर रही है।

संगम में कैटरीना का वीडियो बना रहे थे दो शख्स, देख रवीना टंडन ने जताई नाराजगी

About reporter

Check Also

AKTU के घटक Institute में MOOCs Courses portal का शुभारंभ

लखनऊ। डॉक्टर अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU)लखनऊ द्वारा यूनिवर्सिटी के घटक संस्थान इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग ...