Breaking News

पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दास्त नही: पत्रकार परिषद

गोरखपुर. चौरी चौरा तहसील परिसर में ग्रामीण पत्रकार परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर के वरिष्ठ पत्रकार वीरू सिंह को चाकू मारकर हत्या किए जाने का जमकर विरोध हुआ। बैठक में पत्रकार के परिजनों को 50 लाख की नगद आर्थिक सहायता दिए जाने वदादानगर चौकी प्रभारी रविशंकर पाण्डेय के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की गई। पत्रकार के राष्ट्रीय अध्य्क्ष पं0 कल्याण पाण्डेय ने कहा की आये दिन पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना आम बात हो गयी है,अगर 72 घंटे के अंदर पत्रकार के हत्यारोपियों व दादानगर के चौकी प्रभारी के खिलाफ मुकदमा गिरफ्तार नही किया गया तो प्रदेश के समस्त पत्रकार एकजुट होकर अनशन हेतु बाध्य होंगे।जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। बैठक के अंत में दो मिनट का मौन रख मृत पत्रकार की आत्मा के लिए शांति हेतु प्राथना की गयी। इस दौरान उमेश राय,जय प्रकाश यादव,बबलू दुबे,आनंद त्रिपाठी, विक्की गुप्ता,संजय वर्मा,संदीप त्रिपाठी, मनोज गिरी, जितेंद्र यादव, चंद्रभूषण मणि,संजय तिवारी,विजयमल्ल निषाद, डॉ सतीश तिवारी, डॉ सतेंद्र पाण्डेय,अवनीश गुप्ता, विवेक शुक्ल,ओ.पी. गुप्ता, सतीश राणा,तौफीक अहमद, रामसेवक पासवान,बबलू सिंह,राहुल पाण्डेय,विपिन शुक्ल आदि लोग पत्रकार मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी विभागों में सीधी भर्ती पर मंथन करेगी संसदीय समिति, विरोध के बाद वापस खींचने पड़े थे कदम

नई दिल्ली। सरकारी विभागों में प्रमुख पदों को भरने के लिए लेटरल एंट्री यानी सीधी ...