Breaking News

‘भारत में करोड़ों लोग मेरे जैसे दिखते हैं’- नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बोले- ऋतिक रोशन हैं…

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने उनके साथ सेट पर हुए कई किस्सों को लेकर खुलासा किया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की तारीफ की और बताया कि कैसे ‘ऋतिक रोशन उनसे अलग और अनोखे दिखते हैं।

करण वीर को डेट नहीं कर रहीं चुम, अभिनेता के प्यार के कबूलनामे के बाद अभिनेत्री का बड़ा बयान

'भारत में करोड़ों लोग मेरे जैसे दिखते हैं'- नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बोले- ऋतिक रोशन हैं...

लोग उनसे पूछते थे- आप कौन हैं?

न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें अक्सर अपनी ही फिल्म के सेट पर रोक दिया जाता था। उन्हें भीड़ में घुलने-मिलने में मजा आता है। शुरुआती दिनों में जब वे ऑडिशन के लिए जाते थे, तो लोग कहते थे कि वे अभिनेता जैसे नहीं दिखते। इससे उन्हें गुस्सा और दुख होता था। वे कहते हैं कि लोग उनसे पूछते थे, आप कौन हैं? और जब वे बताते कि वे अभिनेता हैं, तो लोग कहते, “आप तो अभिनेता जैसे दिखते नहीं।

ऋतिक रोशन को लेकर कही खास बात

न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने कहा, “आप अपरंपरागत दिखते हैं’। भाई, मैं अपरंपरागत कैसे हो सकता हूं, जब भारत में करोड़ों लोग मेरे जैसे दिखते हैं। मैं पारंपरिक हूं, यह ऋतिक रोशल हैं जो अपरंपरागत दिखते हैं।”

फिल्म तलाश का एक किस्सा

इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन ने फिल्म ‘तलाश’ का एक किस्सा सुनाया। ‘तलाश’ की शूटिंग के दौरान एक गार्ड ने उन्हें सेट में घुसने से रोक दिया था। गार्ड को समझाने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया। वे कहते हैं कि आज भी उनके साथ ऐसा होता है। हाल ही में ‘रात अकेली है पार्ट 2’ की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर हनी त्रेहान उन्हें ढूंढते थे, जबकि वे उनके ठीक पीछे खड़े होते थे। नवाजुद्दीन को यह सब अच्छा लगता है। वे कहते हैं कि उनका ऐसा स्वभाव है और वे इसका फायदा उठाते हैं।

About News Desk (P)

Check Also

म्यांमार में राहत-बचाव कार्यों के लिए भारत ने भेजे 80 NDRF कर्मी, दल में खोजी कुत्ते भी शामिल

New Delhi। भारत भूकंप प्रभावित म्यांमार (Myanmar) की मदद के लिए आगे आया है। देश ...