आज लगभग हर देश में खतरनाक स्पेशल फोर्स का गठन किया जाता है। इन स्पेशल फोर्स का काम देश हित में खतरनाक मिशन का सामना करना होता है। ये फोर्स दूसरे देशों से वॉर के अलावा खतरनाक आंतकियों से भी मोर्चा लेती हैं। आइए यहां पर जानें कुछ चर्चित देशों की स्पेशल फोर्स के बारे में…
इंडिया की मार्कोस:
भारत की मार्कोस को यूएस नेवी के स्पेशल फोर्स सील्स की तरह ट्रेंड किया गया है। मार्कोस ने कारगिल वार, ऑपरेशन लीच, ऑपरेशन स्वान जैसे खतरनाक मिशन को अंजाम दिया है।
पाकिस्तान की एसएसजी:
स्पेशल सर्विस ग्रुप यानी एसएसजी पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स में गिनी जाती है। इसकी खास बात यह है कि 12 घंटो में 36 मील और 50 मिनट में पांच मील की दौड़ लगाना इस फोर्स के लिए आम बात है।
यूएसए की स्पेशल फोर्स:
इस स्पेशल फोर्स को हरी टोपी वाली फोर्स के नाम से भी जाना जाता है। यूएस की इस स्पेशल फोर्स के सैनिक हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहते हैं।
इटली की जीआईएस:
इटली की ग्रुप ऑफ दि इंटरवेंटल स्पेशल भी एक बेहतरीन फोर्स मानी जाती है। इसका मकसद आतंकवाद से देश को बचाना है।इस फोर्स का गठन 1978 में इटेलियन मिलेट्री पुलिस की यूनिट से किया गया था।
इजराइल की सियेरत मेटकॉल:
सियेरत मेटकाल इजराइल की स्पेशल फोर्स का गठन आतंकवाद का खात्मा करने के लिए किया गया था। जहां इन सैनिकों का सिलेक्शन होता है उस कैंप को गिबुस कहा जाता है।
यूएसए की नेवी सील्स:
नेवी सील्स यूनाइटेड स्टेट्स की बेस्ट फोर्स है। सील्स पानी आकाश और जमीन तीनों पर लड़ सकती है। ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए सील्स कामांडोज ही चुने गए थे।
फ्रांस की जीआईजीएन:
जीआईजीएन दुनिया की सबसे खतरनाक फोर्स में से एक मानी जाती है। डिबूटी में रेस्क्यू मिशन कर क्रिमिनल्स को धराशायी करने का काम फ्रांस की यह फोर्स पलभर में ही कर देती है।
ब्रिटेन की ब्रिटिश स्पेशल एयर सर्विस:
ब्रिटेन की ब्रिटिश स्पेशल एयरफोर्स यानी एसएएस दुनिया की पहली स्पेशल फोर्स है। एसएएस दुनिया की नंबर वन फाइटिंग फोर्स है। इराक वॉर में उन्होंने जबजस्त प्रदर्शन किया था।
रसिया की अल्फा ग्रुप:
रसिया की स्पेशल फोर्स का अल्फा ग्रुप बहुत ही कट्टर और दुश्मन के लिए निर्दयी मानी जाती है। इस टास्क फोर्स को बाहरी शक्तियों खिलाफ लड़ने के लिए 1970 में तैयार किया गया था।
कनाडा की ज्वाइंट फोर्स टास्क 2:
कनाडा की ज्वाइंट फोर्स टास्क 2 ने काफी कम समय में सैकड़ो ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इस फोर्स की ट्रेनिंग बहुत ही टफ होती है। इस फोर्स का आदर्श वाक्य एक छुरी नहीं, एक हथौड़ा है।