Breaking News

बीएसएनएल ने शुरू किया सैटेलाइट फोन सर्विस 

टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारत संचार निगम लिमिटेड यानी कि बीएसएनएल ने हाल ही में इनमारसैट के साथ एक नया भारतीय जीएसपीएस लॉन्‍च किया है। इनमारसैट में कुल 14 सैटेलाइट लगाए गए हैं। जिससे अब देश में बिना टॉवर के भी फोन काम करने लगेंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे तो पढ़ें यहां पर पूरी खबर…
एक बेहतर कदम: 
सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने इनमारसैट के जरिये सैटेलाइट फोन सर्विस शुरू की है।  इससे फ्लाइट और समुद्री जहाजों पर जाने वालों को फोन की समस्‍या से दो चार नहीं होना पड़ेगा। इसके अलावा जिन दूर-दराज के जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की हमेशा दिक्‍कत रहती है वहां पर भी यह सर्विस अच्‍छे से काम करेगी। इस मौके पर मौजूद दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने सैटेलाइट फोन सर्विस की तारीफ की। दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा का कहना था कि कि इनमारसैट की चौथी पीढ़ी के सैटेलाइट के माध्यम से यह सेवा सभी के लिए बेहतर साबित होगी। यह डिजिटल इंडिया की ओर एक बड़ा कदम है।
सरकारी विभागों में शुरू:
इससे देश में फोन यूजर्स की संख्‍या में इजाफा होगा। इतना ही नहीं सैटेलाइट मोबाइल वॉयस और एसएमएस सर्विस भी लोगों को पसंद आएगी। हालांकि सबसे पहले यह सैटेलाइट फोन सर्विस सरकारी विभागों में शुरू की जाएगी। प्राकृतिक आपदा प्रबंधन एजेंसियों, राज्य पुलिस, रेलवे, सीमा सुरक्षा बल जैसे कई दूसरे सरकारी विभाग इसमें शामिल होंगे। इसके बाद बहुत जल्‍द इस सर्विस को निजी क्षेत्रों में भी चालू कर दिया जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...