इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मलूकू में रविवार तड़के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई, लेकिन सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
मौसम एवं भूगर्भीय एजेंसी ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार आज सुबह 2:53 महसूस किएगए भूकंप के झटके का केंद्र इंडोनेशिया के मलूकू प्रांत के तेंगारा बरत जिले से 165 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में समुद्र तल से 11 किलोमीटर की गहरायी में था।
भूगर्भीय एजेंसी ने कहा, ”सुनामी की संभावना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिये हैं। इस वजह से हम सुनामी की चेतावनी जारी नहीं कर रहे हैं।” उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया में भूकंप का खतरा हमेशा मंडराते रहता है क्योंकि यह ‘प्रशांत रिंग ऑफ फायर’ नामक एक कमजोर और भूकंप प्रभावित क्षेत्र पर स्थित है।