कश्मीर घाटी में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया। ईद की खास नमाज अदा करने के लिये लोग मस्जिदों और ईदगाहों में एकत्रित हुये। हालांकि कुछ इलाकों में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच पथराव और झड़प की घटनायें भी हुयीं। मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान में एक माह तक रोजे रखने के बाद आज सुबह से ही नमाज पढ़ने के लिये ईदगाहों अथवा मस्जिदों में एकत्रित हो गये।
अधिकारियों ने उन्होंने बताया कि नमाज के बाद पथराव की कुछ घटनाओं को छोड़कर घाटी में स्थिति करीब-करीब शांतिपूर्ण रही। सोपोर, अनंतनाग, राजपुरा, शोपियां कस्बे और शहर के सफकदल इलाके में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें हुईं। हालांकि इसमें किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि अधिकारियों ने ईद के मौके पर भारी भीड़ जुटने के बाद हिंसा भड़कने के डर से सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारख समेत सभी अलगाववादी नेताओं को घर में नजरबंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जेकेएलएफ के चेयरमैन मोहम्मद यासिन मलिक को भी एहतियातन हिरासत में ले लिया है और उन्हें श्रीनगर के केन्द्रीय कारागार में रखा है।
Tags Anantnag Id-ul-Fitr Kashmir Rajpura Shopian Sopore Srinagar
Check Also
तीन देश-पांच दिन, पीएम मोदी ने की 31 द्विपक्षीय बैठक; यूके-चिली समेत पांच नेताओं से पहली बार मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की पांच दिवसीय दौरे के दौरान विश्व नेताओं के साथ ...