Breaking News

टिक टॉक पर छाया बॉलीवुड के पुराने गानों का जादू, ट्रेंड कर रहा है #OldisGold

बॉलीवुड स्टार मधुबाला की तरह हूबहू दिखने के कारण कुछ सप्ताह पहले प्रियंका कंडवाल नामक एक महिला का नाम काफी सुर्खियों में था. उनके द्वारा टिकटॉक पर बनाए गए पुराने गाने के वीडियो की वजह से टिकटॉक पर हैशटैग ‘ओल्ड इज गोल्ड’ और हैशटैग ‘टिकटॉक की मधुबाला’ ट्रेंड कर रहा है.

वह जिस गाने पर टिकटॉक वीडियो बनाती हैं वह वायरल हो जाता है और लोग भी पुराने गानों पर वीडियो बनाने लगते हैं. इसी वजह से 45-60 वर्ष की आयुवर्ग के टिकटॉक यूजर्स भी ऐसे वीडियो बना रहे हैं.

हैशटैग ‘ओल्ड इज गोल्ड’, हैशटैग ‘ओल्ड इज गोल्ड चैलेंज’, हैशटैग ‘ओल्ड सॉन्ग’ जैसे टैग्स को करीब 4.5 अरब से भी अधिक बार देखा गया.रेट्रो संगीत में 80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. टिकटॉक पर आठ सप्ताह के दौरान रेट्रो गीतों के वीडियो में 40 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

टिकटॉक इंडिया के डिजिटल म्यूजिक के प्रमुख हरी नायर ने कहा, “इस मंच पर पुराने धुनों का लौटना बेहद उत्साहजनक है. टिकटॉक अपने सभी यूजर्स का सहयोग करता है, जो सदाबहार गानों का आनंद लेते हैं.”

About Aditya Jaiswal

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...