लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद उसके परिजन से मुलाकात करने के लिए लखनऊ से उन्नाव पहुंचीं हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि पीड़िता की मौत की खबर मिलने के बाद प्रियंका उन्नाव के लिए रवाना हो गई हैं। लल्लू ने बताया कि प्रियंका वहां पीड़िता के परिजन से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगी। प्रियंका उत्तर प्रदेश की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को लखनऊ पहुंची थीं।
गौरतलब है कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली करीब 23 वर्षीय बलात्कार पीड़िता को गुरुवार तड़के रेलवे स्टेशन जाते वक्त रास्ते में पांच आरोपियों ने आग के हवाले कर दिया था। आरोपियों में से दो के खिलाफ पीड़िता ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था। करीब 90ः तक झुलस चुकी युवती को एअरलिफ्ट कराकर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार देर रात करीब 11रू30 बजे उसकी मौत हो गई।
Tags Priyanka Gandhi Vadra Unnao gang rape victim उन्नाव गैंगरेप पीड़िता प्रियंका गांधी वाड्रा
Check Also
मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर
लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...