Breaking News

दिल्ली की सर्दी ने आने वाली 13 ट्रेनों की स्पीड पर लगाया ब्रेक, 1 से 4 घंटे तक लेट रही गाड़ियाँ

ठंड का असर भारतीय रेलवे पर भी दिखाई दे रहा है. दिल्ली आने वाली 13 ट्रेनें 1 से 4 घंटे तक लेट बताई जा रही हैं. सबसे ज्यादा लेट नई दिल्ली-महाबोधि एक्सप्रेस है जो 4 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है. इसके अलावा, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3 घंटे, रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस 1 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 1 घंटे, आनंद विहार-विक्रमशिला एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट, सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, वास्को-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट लेट हैं.

वहीं, अमृतसर -नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति 1 घंटे और यशवंतपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंच रही हैं. इसके अलावा दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है.

दिल्ली के आरकेपुरम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 236 है जो कि एक बुरा संकेत है. लोधी रोड पर एक्यूआई 200, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक्यूआई 243 और आनंद विहार में 294 है. ये जानकारी सीपीसीबी के डाटा से मिली है.

About News Room lko

Check Also

भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी के प्रहार से बिलबिला रहा है इंडी अलायन्स- डा दिनेश शर्मा

मुम्बई। महाराष्ट्र भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा ...