Breaking News

जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में किया कुछ ऐसा कारनामा…

India vs New Zealand 5th T20I Highlights याॅर्कर किंग के नाम से मशहूूर तेज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए यह सीरीज काफी यादगार रही। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे बुमराह का जादू आज भी वैसा ही है, जैसा पहले हुआ करता था। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर बुमराह का अहम योगदान रहा। इस सीरीज में शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ जसप्रीत ने एक बड़ा रिकाॅर्ड भी अपने नाम कर लिया। बुमराह अब टी-20 इतिहास में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7 मेडेन ओवर फेंकने का रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। पहले यह रिकाॅर्ड श्रीलंका के नुवान कुलासेकरा के नाम था। कुलासेकरा ने कुल 6 मेडेन अोवर फेंके थे मगर बुमराह अब उनसे आगे निकल गए हैं। बता दें बुमराह ने भारत के लिए कुल 50 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 59 विकेट अपने नाम किए। बुमराह के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने का रिकाॅर्ड हरभजन सिंह के नाम है जिन्होंने पांच मेडेन ओवर किए हैं।

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...