लखनऊ। सरल केयर फाउंडेशन ने ऑन लाइन एक्टीविटी में स्कूली दिनों को याद करने की एक्टिविटी की। जिसमे सभी ने अपने स्कूली दिनों, मित्रों और पढ़ाई के उन दिनों को याद किया। उससे जुड़ी यादों को शेयर किया।
मनोवैज्ञानिक कहते है कि बचपन की यादें लोगो को एक सुखद एहसास कराती है। यह यादें लोगो को तनाव से मुक्त रखती है। ऐसे में लोक डाउन में इस दौर में इस तरह की एक्टिविटी का महत्व बद्व जाता है।
सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह कहती है कि स्कूली दिनों को याद करने से हर किसी को आपने मित्रों और उनसे जुड़ी तमाम कहानियों की याद आती है। जो मन को एक सुखद अहसास से भर देती है।
“सरल केयर ऑन लाइन एक्टिविटी” में स्कूली दिनों को याद करने की एक्टीविटी मे 150 से अधिक लोगो ने स्कूली दिनों की फोटो भेजकर उन दिनों को याद किया।