Breaking News

एमलसी चुनाव को लेकर प्रशासन ने की तैयारी पूर्ण कल होगा मतदान

फिरोजाबाद। आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 का मतदान 9 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक किया जाएगा, इसके जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां की पूर्ण कर लीं है.शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां भी रवाना हो गईं। चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए है
जिला प्रशासन द्वारा जनपद में 9 स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए गए है। ठाकुर बीरी सिंह डिग्री कॉलेज टूण्डला, विकास खण्ड कार्यालय कोटला (नारखी), तहसील भवन, फिरोजाबाद, विकास खण्ड कार्यालय एका, विकास खण्ड कार्यालय जसराना, विकास खण्ड कार्यालय शेखूपुर हाथवंत, तहसील कार्यालय शिकोहाबाद, नगर पालिका परिषद सिरसागंज व विकास खण्ड कार्यालय अरांव, जहां पर उस क्षेत्र के मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

आपको बता दें कि इस चुनाव के लिए कुल 6 प्रत्याशी है चुनाव मैदान में जिसमें भाजपा के विजय शिवहरे व सपा के दिलीप यादव के बीच मुख्य मुकावला होगा। इन चुनावों की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।

शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां भी रवाना हो गयीं.इधर एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि 09 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष कराने के 02 कम्पनी बीएसएफ, 02 कम्पनी पीएसी बल व भारी संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गयी है, जिसमें प्रत्येक बूथ पर बीएसएफ मौजूद रहेगी। जनपद में 09 केन्द्रों पर मतदान किया जायेगा।

मतदान वाले दिन थाना मोबाइल, क्यूआरटी मोबाइल व 50 से अधिक क्लस्टर मोबाइल मतदान केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर निगरानी करेगें। छोटी से छोटी घटना का संज्ञान लेकर तुरन्त कार्यवाही की जायेगी। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा बताया गया कि जनपद पुलिस चुनाव को निष्पक्ष, निडर एवं सकुशल कराने हेतु कटिबद्ध है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल डायल-112 पर कॉल करें, जनपद पुलिस द्वारा आपकी हरसम्भव मदद की जाएगी।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा हमला, भाजपा ने सभी को छला, इंडिया गठबंधन देगा जवाब

लखनऊ:  कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा ने देश ...