Breaking News

चार दिन की रिकॉर्ड बढ़त के बाद फिसला बाजार; सेंसेक्स 738 अंक टूटा, निफ्टी 24550 से नीचे

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली दिखी। रिकॉर्ड स्तरों से प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स नीचे फिसलकर बंद हुए। शुक्रवार को सेंसेक्स 738.81 (0.90%) अंकों की गिरावट के साथ 80,604.65 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 269.95 (1.09%) अंक टूटकर 24,530.90 पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबार के दौरान आईटी शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली दिखी। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7.98 लाख करोड़ रुपये घटकर 446.34 लाख करोड़ रुपये रह गया।

घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के रुख और अमेरिकी मुद्रा डॉलर में मजबूती से रुपया शुक्रवार को तीन पैसे टूटकर अपने सर्वकालिक निम्न स्तर 83.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू बाजारों में कमजोरी और तेल की ऊंची कीमतों से रुपये पर दबाव रहा। हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हस्तक्षेप की संभावना ने घरेलू मुद्रा में तेज गिरावट को रोक दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.64 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान कारोबार के दौरान इसने 83.60 के उच्चतम स्तर और 83.66 के निचले स्तर को छुआ। अंत में यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.66 (अनंतिम) के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले इसमें 3 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ 83.63 रुपये प्रति डॉलर के नए निचले स्तर पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत बढ़कर 104.33 पर पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड फ्चूचर्स 0.07 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 85.05 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार करता दिखा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को एफआईआई पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने 5,483.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

About News Desk (P)

Check Also

वॉल स्ट्रीट में बड़ी गिरावट की खबर, S&P 500 के लिए 18 महीनों में सबसे खराब रहा यह सप्ताह

दुनियाभर में आर्थिक मंदी की आशंकाओं के बीच अमेरिकी शेयर बाजार से बड़ी खबर सामने ...