Breaking News

गलवान जैसी झड़प नहीं दोहराने पर सहमति, दोनों देश सैनिकों को हटाने के लिए तैयार

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गतिरोध बरकरार है. इसी बीच जानकारी मिली है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत के जरिए तनाव कम करने के लिए कई मुद्दों पर सहमति बन गई है. चीन की एक सरकारी अखबार ने दावा किया है कि दोनों देश चरणबद्ध तरीके से सैनिकों को हटाने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा इस बात पर भी सहमति बनी है कि गलवान जैसी हिंसक झड़प फिर से नहीं दोहराई जाएगी.

ये भी कहा जा रहा है कि 72 घंटों तक दोनों पक्ष एक-दूसरे पर निगरानी रखेंगे. उधर चीन के सरकारी अखबार ने दावा किया है कि भारत और चीन LAC पर तनाव कम करने पर सहमत हो गए हैं. दोनों देशों में चरणबद्ध तरीके से सैनिकों को हटाने पर भी सहमति बन गई है. हालांकि, भारत की तरफ से इस बात पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. 30 जून को दोनों देशों के बीच मतभेद को सुलझाने के लिए कोर कमांडर लेवल की बातचीत हुई, लेकिन इसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकला.

इस बातचीत में चीन के कोर कमांडर मेजर जनरल लिउ लिन और भारत के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरेंदर सिंह के बीच करीब 12 घंटे तक बातचीत हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों देश ने 15 जून जैसी खूनी भिड़ंत फिर न करने पर सहमति बनाई है.बता दें कि इससे पहले 22 जून की बैठक में भी सीमा से सैनिकों को हटाने की बात हुई थी, लेकिन 8 दिन बाद भी हालात में कोई बदलाव नहीं हुआ.

About Aditya Jaiswal

Check Also

वीवीपैट से हर वोट के सत्यापन की मांग वाली अर्जियों पर EC ने दिया स्पष्टीकरण, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) के साथ ईवीएम का उपयोग करके ...