वॉशिंगटन। पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंक पर रोक न लगाने और सहयोग न करने के कारण आर्थिक सहायत पर रोक लगा दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह जानकारी ट्वीट के जरिए बताई है। अब अमेरिका पाकिस्तान को 255 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता नहीं देगा। उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को लेकर झूठ बोलने और अमेरिका को मूर्ख बनाने का आरोप लगाया। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। अमेरिका ने पाकिस्तान को 255 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद पर रोक लगा दी है।
अमेरिका की सख्ती से पाकिस्तान ने शुरू की आतंक पर रोक लगाने की कार्रवाई
आतंक पर रोक लगाने के लिए पाकिस्तान ने हाफिज के संगठन जमात-उद-दावा के चंदे पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। हाफिज के एक और संगठन फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन की फंडिंग को बैन किया गया है। सेक्यूरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ऑफ पाकिस्तान ने इसके लिए नोटिफिकेशिन भी जारी किया है। पाकिस्तानी सरकार ने कराची में मौजूद अमेरिकी राजदूत डेविड हेल को तलब किया और ट्रंप के ट्वीट के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है। बौखलाया पाकिस्तान इसे भारतीय हरकत बता रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पिछले 15 सालों में 33 अरब डॉलर की सहायता के बदले पाकिस्तान ने अमेरिका को ‘झूठ और धोखे’ के सिवा कुछ भी नहीं दिया है। पाकिस्तान ने आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया करवाया है।