Breaking News

साल 2021 में आयोजित होगा Asia Cup, पीसीबी ने इस देश में आयोजन का किया एलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक और बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के पास इस साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी थी, लेकिन अब जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक एशिया कप पाकिस्तान में नहीं आयोजित होगा।

अगर पाकिस्तान में एशिया कप होता तो भारतीय टीम पाकिस्तान की सरजमीं पर कदम नहीं रखती, इसके लिए बीसीसीआइ ने पहले ही मना कर दिया था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एलान किया है कि अगले साल एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में किया जाएगा.साल 2020 में कोरोना वायरस की वजह से एशिया कप का आयोजन नहीं हो पाया।

पाकिस्तान के पास साल 2020 में आयोजित होने वाले एशिया कप की मेजबानी का अधिकार था। लेकिन एशिया कप के एक साल के लिए स्थगित होने के बाद पाकिस्तान ने श्रीलंका को 2021 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी देने का फैसला किया है।

पीसीबी के सीईओ वसीन खान ने एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका को मिलने की जानकारी दी है। वसीन खान ने कहा, ”साल 2021 में एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में होगा, जबकि साल 2022 में पाकिस्तान के पास एशिया कप की मेजबानी का अधिकार रहेगा।”

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘हमें आप पर गर्व है’, प्रधानमंत्री मोदी ने गुकेश को दी बधाई, तमिलनाडु के CM ने कही यह बात

भारत के 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच ...