Breaking News

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कृष्ण पोरवाल

औरैया। जिले के कस्बा अछल्दा स्थित रेलवे स्टेशन पर आसाम मेल रोकने के लिए आंदोलन करने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कृष्ण पोरवाल के निधन पर जिले के पत्रकारों ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

कस्बा अछल्दा निवासी पत्रकार/समाजसेवी प्रेम कृष्ण पोरवाल (63) लम्बे समय तक पत्रकारिता से जुड़े रहे वह दैनिक जागरण, स्वतंत्र भारत समेत कई प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों के साथ जुड़े रहे साथ ही समाजसेवा के द्वारा लोगों की मदद करना उनकी नियत सी बन गयी थी। इस दौरान उन्होंने अछल्दा रेलवे स्टेशन पर आसाम मेल ट्रेन रोकने लिए हुए आंदोलन में भी बढ़-चढ़ भाग लिया था। पोरवाल पिछले दिनों गिर जाने के बाद लगी चोट के बाद वह बिगड़े स्वास्थ्य से उबर नहीं पाए और बीती शाम अपने घर पर अंतिम सांस ली। जिले में उनकी कमी से पत्रकारिता जगत में क्षति हुई है।

पोरवाल के निधन पर जिला प्रेस क्लब के संरक्षक सुरेश मिश्रा, राजीव शुक्ला, हिमांशु गुप्ता व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, जिला प्रेस क्लब तेवर के विवेक विश्नोई, पुष्पक शुक्ला समेत मुनीष त्रिपाठी, मनोज दुबे, अरविन्द पाण्डेय, सौरभ पोरवाल, गौरव चतुर्वेदी, विशाल त्रिपाठी, अमित चौबे, कमलेश पोरवाल, अजय पोरवाल, शिव प्रताप सिंह सेंगर, राघवेन्द्र प्रताप सिंह गौर राघव, सुरेन्द्र मिश्रा, संजय सेंगर जुबली, मनोज शुक्ला, राहुल तिवारी, अनुराग मिश्रा अन्नू, शशांक पोरवाल, रेनू गुप्ता, कौशलेन्द्र पोरवाल शंकर, आशीष कुमार सविता, गोपाल मिश्रा, अरूण कुमार सक्सेना, अनुपमा सेंगर आदि ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Aditya Jaiswal

Check Also

भीख मांगने वालों ने कुचला महिला का सिर, स्टेशन की पार्किंग में फेंका; मामूली विवाद पर वारदात को दिया अंजाम

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन की धौली प्याऊ पार्किंग ...