Breaking News

37वीं रैंक पाकर औरैया के चैतन्य बने IAS अफसर, पहले ही प्रयास में हासिल की UPSC में सफलता

बिधूना/औरैया। पिता से आईएएस बनने वादा कर बेटे ने पहली बार मे ही सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल कर ली। आईएएस बनकर चैतन्य अवस्थी (Chaitanya Awasthi) ने अपने गांव का ही नही बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है। उनके घर पर उन्हें बधाई देने का तांता लग गया है।

मनुष्य दया, धर्म और भगवान के स्मरण मात्र से सारी योनियां पार कर सकता है- वेदाचार्य

जिले के गांव बेल्हूपुर के निवासी वरिष्ठ पत्रकार रहे संत शरण अवस्थी अपने बेटे चैतन्य अवस्थी को आईएएस बनाना चाहते थे। कोरोना काल में संत शरण अवस्थी का देहावसान हो गया। लेकिन पिता से किए उस वादे को चैतन्य ने याद रखा।

औरैया के चैतन्य बने IAS अफसर

ग्रेजुएशन करने के बाद कोलकाता के नेशनल कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की। इसके बाद कानपुर में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई की और पहली बार मे ही आईएएस की परीक्षा पास कर ली। चैतन्य को इस उपलब्धि पर। पूरे गांव के साथ जिले भर में खुशी की लहर है। घर पर बधाइयां देने का तांता लगा है।

प्रशासनिक अफसरों ने भी दी बधाई

चैतन्य अवस्थी (Chaitanya Awasthi) का कहना है कि लगन और जुनून से इरादा बनाया जाए तो सफलता जरूर मिलती है। बताते हैं कि उन्होंने 10 घण्टे का अलग-अलग टाइम टेबल बनाया था, जिसके बाद उन्हें सफलता मिली। चैतन्य की इस उपलब्धि पर जिले के डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव समेत जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने बधाई दी है।

औरैया के चैतन्य बने IAS अफसर

चैतन्य अवस्थी के चाचा नई दुनिया के एमपी व छत्तीसगढ़ के राज्य संपादक है और दूसरे चाचा रमाशरण अवस्थी दैनिक जागरण में अयोध्या मण्डल के प्रभारी है। चैतन्य अपनी सफलता का श्रेय अपने चाचा के कुशल मार्गदर्शन को भी देते हैं।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को है उत्पन्ना एकादशी, लक्ष्मी नारायण का पूजन करने से दूर होगी दरिद्रता

अयोध्या। अगर घर में दरिद्रता है, आर्थिक संकट है। पौराणिक कथानको के अनुसार उत्पन्ना एकादशी ...