मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जहां ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर सभी को हैरान कर दिया। इस धमाकेदार जीत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। जहां टीम इंडिया ने 49.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 255 रनों का स्कोर बनाया था। 255 रनों की इस भारतीय पारी में शिखर धवन ने 74 और केएल राहुल ने 47 रन बनाए।
टीम इंडिया के 256 रनों के टारगेट को पूरा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच बल्लेबाजी के लिए उतरे। दोनों दिग्गजों ने बिना अपना विकेट गंवाए 37.4 ओवर में 256 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। वॉर्नर और फिंच ने 258 रनों की नाबाद ओपनिंग साझेदारी की।
डेविड वॉर्नर ने 112 गेंदों में 17 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 128 रनों की लाजवाब पारी खेली। वहीं एरॉन फिंच ने 114 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्के की सहायता से नाबाद 110 रन बनाए।
1- टीम इंडिया में बहुत वक्त बीत चुका है, जब कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल की जोड़ी को एक साथ देखा गया था। कई क्रिकेट विशेषज्ञ भी वनडे फॉर्मेट में कुलदीप-चहल की जोड़ी को शामिल करने पर जोर दे चुके हैं। गौरतलब है कि कुलदीप-चहल ने 34 वनडे मैच एक साथ खेले हैं। जहां भारत 24 मैचों में विजयी रहा है।
2- टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध पहले वनडे मैच में केवल 4 मुख्य गेंदबाजों के साथ उतरना मुनासिफ समझा और रवींद्र जडेजा पर पांचवें गेंदबाज के रूप में भरोसा जताया। गौरतलब है कि जडेजा पिछले कुछ समय से विकेट हासिल करने में अधिक सफल नहीं रहे हैं। इस मैच में पांचवें मुख्य तेज गेंदबाज की कमी साफ दिखाई दी।
3- कप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के विरूद्ध नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने का जोखिम उठाया। जहां वे 16 रन बनाकर आउट हुए। आंकड़ें गवाही देते है कि विराट कोहली सीमित ओवर के खेल में दुनिया में नंबर 3 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। ऐसे में कोहली का नंबर 4 पर बल्लेबाजी का फैसला टीम इंडिया के हित में नहीं रहा।