Breaking News

बब्बन तिवारी बने ब्लॉक अध्यक्ष

नसीराबाद/रायबरेली। ग्राम रोजगार सेवकों की विकासखंड छतोह में प्रदेश उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष कोषाध्यक्ष एवं महामंत्री पद पर नियुक्त की गई। ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा सर्वसम्मति से शशिधर तिवारी उर्फ बब्बन तिवारी को दो वर्ष के लिए अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।

महामंत्री पद पर रामू त्यागी व कोषाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार मौर्य को सर्वसम्मति से चुना गया। ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने बताया कि इसके पहले हम सभी लोगों ने मिलकर अनिल कुमार मौर्या को ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया था। परंतु कुछ कारणवश वह कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने के कारण सभी लोगों ने उनको ब्लॉक अध्यक्ष पद से हटा दिया। और सर्व मत से अध्यक्ष पद पर शशिधर तिवारी उर्फ बब्बन तिवारी की नियुक्त की गई।

इस अवसर पर ब्लॉक महामंत्री रामू त्यागी एवं कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महेंद्र कुमार, ललित कुमार,अनीता यादव, सीमा मौर्य, शिवकुमार, शिव बारात, मिश्री लाल यादव, बाबादीन, कैलाश नाथ, राजेश कुमार यादव, संत प्रकाश, गया प्रसाद, सुशीला देवी, अयोध्या प्रसाद, राजेश कुमार मौर्य, सत्येंद्र प्रताप सिंह सहित करीब तीन दर्जन ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम बोले- सब अलर्ट मोड पर, कौन तैयार है और कौन नहीं, यह वक्त बताएगा

झांसी:  यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने पहलगाम घटना को ...