बिधूना/औरैया। घर से साइकिल से अपने भाई से मिलने जा रहे वृद्ध की सामने से अनियंत्रित गति से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची बेला पुलिस ने घायल वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भिजवाया जहां पर डाक्टरो ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
शनिवार को इन्दरगढ थाना क्षेत्र के ग्राम उमरीपुर निवासी 60 वर्षीय वृद्ध शेरसिंह पुत्र भारत सिंह शनिवार की सुबह अपने गाँव से अपने भाई से मिलने साइकिल से आ रहा था।जैसे ही सायकिल बिधूना बेला मार्ग पर भदौरियापुर मोड़ के पास पहुँची तभी सामने से आ रही अनियंत्रित गति से बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सायकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची बेला थाना पुलिस ने घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां पर डाक्टरो ने देखते ही वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव पर परिजनों का रोरोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर