बिधूना/औरैया। पुलिस अधीक्षक कपड़ा गौतम के निर्देशन में बिधूना कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कोतवाल राजकुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक मुकेश कुमार ने क्षेत्र के बमुराहा जाने वाले मार्ग के समीप ग्यादीन महाविद्यालय के पास सरनाम पुत्र ओपी नुनेरा सोनू पुत्र प्रणाम व सुखलाल पुत्र श्यामलाल निवासीगण ग्राम रठगांव थाना बिधूना को पांच 5 लीटर अवैध शराब समेत कुल 15 लीटर अवैध शराब बरामद करने के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों को लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया गया।
इसी तरह निरीक्षक अपराध निर्भय चंद ने पुलिस द्वारा बिधूना कस्बे के मोहल्ला आदर्श नगर सूरजपुर वार्ड क्षेत्र के ग्राम कीरतपुर में भी अवैध शराब की भट्टियों पर छापे मारी कर भारी मात्रा में लहन नष्ट किया है।
वहीं पावर हाउस बिधूना के पास 10 लीटर शराब की भट्टी के दलहनों को रविवार की शाम को पकड़कर नष्ट किया। कोतवाल राजकुमार सिंह राठौर ने बताया कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अवैध शराब न बनने दी जाएगी और न ही बिकने दी जाएगी।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर