अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को ‘‘परमाणु हथियारों को लेकर पागल आदमी’’ बताया। अमेरिकी मीडिया ने मंगलवार को इस बातचीत की लिखित प्रतिलिपि जारी की। व्हाइट हाउस के 29 अप्रैल को जारी बयान में इसे ‘‘काफी मैत्रीपूर्ण बातचीत’’ बताया गया है। बातचीत के कुछ दिनों बाद ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से कहा कि वह किम से मिलकर ‘‘सम्मानित’’ महसूस करेंगे। लेकिन बातचीत में ट्रंप ने कोरियाई प्रायद्वीप में नाटकीय रूप से संभावित तनाव बढ़ने के संकेत दिए।
ट्रंप ने गत महीने इस क्षेत्र में भेजी गई ‘‘दो परमाणु पनडुब्बियों’’ का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हम परमाणु हथियारों के लिए पागल व्यक्ति को ऐसे ही ढील देकर नहीं छोड़ सकते। हमारे पास उनके मुकाबले 20 गुना ज्यादा शक्ति है लेकिन हम इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते।’’ ट्रंप ने डुटेर्टे से इस बारे में पूछा कि क्या उनका मानना है कि किम की मानसिक स्थिति ‘‘स्थिर है या नहीं।’’ फिलीपीनी नेता ने जवाब दिया कि उनके उत्तर कोरियाई समकक्ष का ‘‘दिमाग काम नहीं कर रहा है और वह किसी भी क्षण जुनूनी हो सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘किम के हाथों में खतरनाक खिलौना है जो सभी मनुष्यों के लिए बहुत ज्यादा परेशानियां खड़ी सकता है।’’
Tags North Korean leader Kim Jong Philippine President Donald Trump President Rodrigo Duarte us Washington
Check Also
जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी
अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...