Breaking News

सीएमएस छात्राओं ने जीती बॉक्सिंग चैम्पियनशिप

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस की प्रतिभाशाली छात्राओं ने नैनीताल में आयोजित सीआईएससीई रीजनल बाक्सिंग चैम्पियनशिप के अन्तर्गत अण्डर-19 गर्ल्स कैटेगरी की चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है एवं विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

👉विश्व भर में भारत की गौरवमई सांस्कृतिक विरासत की एक पहचान है, जिसे बनाए रखना युवाओं की जिम्मेदारी: डॉ दिनेश शर्मा

इसी चैम्पियनशिप की अण्डर-14 गर्ल्स कैटेगरी की रनर-अप ट्राफी भी सीएमएस छात्राओं ने अपने नाम की है। इस चैम्पियनशिप में सीएमएस स्टेशन रोड कैम्पस की छात्राओं ने 8 गोल्ड मेडल, 10 सिल्वर मेडल एवं 6 ब्रांज मेडल समेत कुल 24 पदकों पर अपना कब्जा जमाकर अभूतपूर्व खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

सीएमएस छात्राओं ने जीती बॉक्सिंग चैम्पियनशिप

सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी ने सभी बाल खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली प्रतिभाशाली छात्राओं में दिव्यांशी पाण्डेय, आर्या साहू, अदिति मनि, तेजस्वी वैश्य, तान्या, मेधाव्या, आद्रिका गुप्ता एवं अनन्या सिंह प्रमुख हैं। इसके अलावा, 10 छात्राओं ने रजत पदक व 6 छात्रों ने कांस्य पदक जीता है।

👉खतरे में जो बाइडेन भी हैं; मिसाइल हमलों के बीच पहुंच रहे इजरायल, क्यों टेंशन में US समेत दुनिया

इस चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस छात्राओं ने अपने दमखम व उत्कृष्ट तकनीक की बदौलत शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने का संकेत दिया है।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...